25 Amazing Facts in Hindi About Life | जिंदगी से जुड़े 25 रोचक तथ्य
Amazing Life Facts in Hindi
Welcome to Amazing Facts in Hindi about Life
Life facts ideas, life facts, general knowledge,Amazing Facts in Hindi About Life,Best 25+ Amazing Facts In Hindi About Life,amazing facts in hindi about love,amazing facts in hindi about science,motivational facts in hindi,हैरान कर देने वाले रोचक तथ्य,फनी अमेजिंग फैक्ट्स,सपनों के बारे में रोचक तथ्य,साइकोलॉजी ऑफ लव,प्रेरणादायक विचार इन हिंदी
हम सबको पता है जीवन से बढकर और इंसान के लिए कुछ भी नही होता. जीवन हम सभी को बहुत प्यारा है, और हम सभी इसका ख्याल रखते है क्योकि हमें भी पता है एक ही तो life मिली है उसे अगर उसे भी नही जियेंगे तो हमारे होने का मतलब ही क्या है . तो दोस्त आपको अपने जीवन से जुड़े रोचक तथ्य भी होना चाहिए जिससे आप अपने जीवन के बारे में अधिक जान पाएंगे तो आइये जानते है.
जीवन से जुड़े रोचक तथ्य | Amazing Facts in Hindi about Life
1. जिन लोगों के बहुत से दोस्त होते है, वो अकेले रहने वाले लोगों से, लगभग 4 साल ज्यादा जीवित रहते है.
2. एक इंसान अपने पूरे जीवनकाल में इतनी बार चलता है जितने में वो पूरे world का 5 चक्कर लगा सकता है.
3. अगर आप 65 वर्ष से ज्यादा तक जीवित रहते है, तो इस बात के बहुत ज्यादा चांस है कि, आप लम्बे समय तक जीवित रहेंगे.
4. हम अपनी जिंदगी के 3 महीने टॉयलेट और 6 महीने saving करने में बिता देते है.
5. हर रोज़ 3 घंटे से ज्यादा लगातार बैठे रहने से, आपकी जिंदगी के 2 साल कम हो जाते है.
6. एक इंसान अपनी जिंदगी में 2,50,000 से ज्यादा बार जम्हाई लेता है.
7. पुरुष अपने जीवन का लगभग एक साल महिलाओं को घूरने में बिता देते है – इतना time waste?
8. महिलाएं अपने जीवन के 4 साल menstruation cycle में बिता देती है.
9. इंसान बिना खाएं 2 महीने तक जीवित रह सकता है, लेकिन बिना नींद के मात्र 11 दिन.
10. ब्रिटिश महिलाएं अपने पूरे जीवन में 11 करोड़ तो makeup पर खर्च कर देती है.
इन्हें भी पढ़ें-100+ Rochak Tathya in 2021-Amazing Facts in Hindi
इन्हें भी पढ़ें-लड़कियों से जुड़े 25+ रोचक तथ्य-Interesting Facts About Girls
इन्हें भी पढ़ें-101+Science Amazing Facts in Hindi-विज्ञान के रोचक तथ्य
इन्हें भी पढ़ें-Interesting Human Facts in The World-विश्व के विचित्र मानव
इन्हें भी पढ़ें-95+ Amazing Science Facts in Hindi-विज्ञान के रोचक तथ्य
इन्हें भी पढ़ें-Traffic Signs in Hindi | यातायात के नियम हिन्दी में
इन्हें भी पढ़ें-तोता के बारे में जानकारी-Information About Parrot In Hindi
इन्हें भी पढ़ें-20 Amazing Facts in Hindi-दिमाग हिला देने वाले रोचक तथ्य
इन्हें भी पढ़ें-रामायण से जुड़े 25 रोचक तथ्य-Unknown Facts About Ramayan
Amazing Facts in Hindi About Life 11 – 25 | जीवन से जुड़े रोचक तथ्य
11. व्यक्ति अपने जीवन के दो सप्ताह kiss करने में बिताता है.
12. रात में 7 घंटे से कम सोना, आपके जीवन काल को कम करता है.
13. महिलाएं अपने जीवन का लगभग एक वर्ष ये सोचने में लगा देती है, कि क्या पहनना है?
14. हम अपनी पूरी जिंदगी में इतना लार पैदा करते है, जितने में 2 swimming pool भर जाये.
15. नए शिशु के माता-पिता को अपने बच्चे के जीवन के पहले 2 वर्षों में अपनी 6 महीने की नींद सही से नहीं ले पाते।
16. एक अमेरिकी अपने जीवन के 5 महीने phone पर बिताता है.
17. इंसान पूरे जीवन में 25 साल सोने में और 6 साल सपने देखने में बिता देता है.
18. 70 लाख लोगों में से केवल 1 ही इंसान 110 साल से ज्यादा जीवित रहेगा.
19. एक सिगरेट आपकी जिंदगी के 11 मिनट कम करता है.
20. अगर दुनिया में सभी अपने हाथ ठीक से धोएं, तो एक साल के अन्दर 10 लाख जान बचेगी.
21. व्याम (jogging) करने वाले लोग, 6 वर्ष तक अधिक जीवित रहते है.
22. 82% अमेरिकी after life (मरने के बाद का जीवन) में भरोसा रखते है.
23. तम्बाकू और शराब से परहेज करके, स्वस्थ आहार और शारीरिक गतिविधि करके 30% से अधिक कैंसर को रोका जा सकता है।
24. अगर इस धरती के इतिहास को 24 घंटो का बना दिया जाये तो, life की शुरुआत सुबह 4 बजे होगी, पेड़ पौधे रात 10:24 पर, dinosaur रात को 11:41 पर ख़तम होंगे और इंसानों का इतिहास रात को 11:58 पर शुरू होगा.
इन्हें भी पढ़ें-Traffic Signs in Hindi | यातायात के नियम हिन्दी में
इन्हें भी पढ़ें-तोता के बारे में जानकारी-Information About Parrot In Hindi
इन्हें भी पढ़ें-20 Amazing Facts in Hindi-दिमाग हिला देने वाले रोचक तथ्य
इन्हें भी पढ़ें-रामायण से जुड़े 25 रोचक तथ्य-Unknown Facts About Ramayan
इसे भी पढ़ें-Best Heart Touching Sad Shayari In Hindi
इसे भी पढ़ें- Latest Sad Love Quotes In Hindi-Heart Touching Lines
मुझे उम्मीद है जीवन से जुड़े रोचक तथ्य (Amazing Facts in Hindi about Life) पढ़ कर आपको मजा आया होगा.
इन्हें भी पढ़ें-100+ Rochak Tathya in 2021-Amazing Facts in Hindi
इन्हें भी पढ़ें-लड़कियों से जुड़े 25+ रोचक तथ्य-Interesting Facts About Girls
इन्हें भी पढ़ें-101+Science Amazing Facts in Hindi-विज्ञान के रोचक तथ्य
इन्हें भी पढ़ें-Interesting Human Facts in The World-विश्व के विचित्र मानव
इन्हें भी पढ़ें-95+ Amazing Science Facts in Hindi-विज्ञान के रोचक तथ्य