Lyrics वेबसाइट क्या है-Lyrics Website कैसे बनाये-What is Lyrics Website
![]() |
What is Lyrics Website? |
Lyrics का मतलब होता है किसी गीत के शब्द या बोल जिसको शब्दो के रूप में लिख दिया गया हो अर्थात इसमें शब्द जो छंद और कोरस से युक्त गीत बनाते है।
पुराने समय में जो फिल्मो के गाने होते थे उनकी लिरिक्स की किताब आसानी से मार्केट में उपलब्ध होती थी लेकिन आज के समय में यह ऑनलाइन उपलब्ध है।
लिरिक्स वेबसाइट में क्या होता है- Content in Lyrics Website
लिरिक्स वेबसाइट में अधिकतर फिल्मो के गानों/लिरिक्स को शब्दों के रूप में पूरा लिखकर अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित करना होता है। यह लिरिक्स हिंदी अथवा इंग्लिश में हो सकते है। साथ ही हमें उस फिल्म के विषय में लिखना होता है जिसकी लिरिक्स हमने अपनी वेबसाइट पर लिखी है।
आजकल लोग फिल्मो के गानो सुनने के साथ साथ उसकी Lyrics को पढ़ना भी पसंद कर रहे है इस कारण से लोग गानों के Lyrics को गूगल पर सर्च करते है.
इनमे से अधिकतर वे होते है जिनको लिरिक पसंद है तथा जो Singer है वे लिरिक्स को याद कर उस गाने को गाते है.
कुछ गाने जो सरल शब्दों में होते है उनको तो सुनकर गया जा सकता है लेकिन कठिन शब्दों के लिरिक्स केवल सुनकर याद नहीं होते उनके लिए लिखी हुई Line की जरुरत होती है इस कारण से लोगो को कुछ ऐसा चाहिए जो आसानी से गानों के लिरिक्स को उनके तक पहुंचा सके। इसके लिए यह काम Lyrics Websites करती है.
Lyrics Website कैसे बनाये
![]() |
What is Lyrics Website? |
Lyrics Website को अन्य Website की तुलना में बनाना आसान है क्योंकि इसमें ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं होती है।
लिरिक्स वेबसाइट बनाने के लिए जरुरी चीजें-
1. वर्डप्रेस या ब्लॉगर पर बना सकते है
2. एक डोमेन नाम
3. पेड या फ्री होस्टिंग
4. गुड लुकिंग थीम
5. फुल साइट कस्टमइजशन
6. गुड लुकिंग पोस्ट
मॉडिफिकेशन ऑफ़ लिरिक्स वेबसाइट- Modification of Lyrics Website
Website बनाने के बाद सबसे जरूरी है उसका मॉडिफिकेशन। इसमें हम बताएँगे कि इसके लिए क्या क्या जरुरी चीजें करनी चाहिए
आज के समय में कुछ ही महीनों में कई Lyrics Website इंटरनेट पर मौजूद हो गयी है। आपको उनसे आगे रहने के लिए आपको कुछ बातो को अपनाना होगा।
सबसे पहले आपका बता दे की ये Copyright कंटेंट होने के बावजूद भी इसपर Adsense से का अप्रूवल कैसे मिल जाता है ,तो दोस्तों गूगल की Policy के हिसाब से जो सार्वजनिक कंटेंट अर्थात पब्लिक यूजर कंटेंट, जैसे Lyrics, Quotes इत्यादि को यदि आप Same तरीके से पोस्ट कर रहे हो तो आपको Adsense से अप्रूवल नहीं मिलेगा इसके लिए आपको अपने Writing करने के तरीके को कुछ अलग करना होगा। इसलिए Same कंटेंट होने के वावजूद अप्रूवल मिल जाता है क्योंकि आपका उसको दिखाने का तरीका अलग होता है।
चलिए हम बताते है आप किस तरह इससे मॉडिफाई करेंगे –
सबसे पहले आपको एक Unique Structure बनाना होगा .
डायरेक्ट लिरिक्स लिखना /कॉपी-पेस्ट नहीं करना है पहले एक पेराग्राफ में लिरिक्स से सम्बंधित जानकारी देनी है.
Song का टाइप दे.
Fonts को अलग रखे .
लिरिक्स को ट्रांसलेट कर पोस्ट कर सकते है -हिंदी -इंग्लिष एक साथ या अन्य किसी भाषा में (जैसे – हर घडी बदल रही –Har Ghadi Badal Rahi )
लिरिक्स का पीडीऍफ़ फाइल बनाकर अपलोड करे – इससे जो सिंगर्स है वो आपकी वेबसाइट पर ज्यादा आएंगे क्योकि उनको वही चाहिए होता है .
पीडीऍफ़ के अंदर अपना क्रेडिट दे
जिस फिल्म से लिया गया है उसका क्रेडिट जरूर दे इससे कॉपीराइट का issue नहीं रहेगा.
पेज के ऊपर आप लिख सकते है -A to Z, इससे साइट का impression बढ़ेगा -इसमें Search का ऑप्शन दे .
Adsense के लिए कम से कम 1 Month का टाइम दे -तब तक ट्रैफिक लाते रहे।
दोस्तों यहाँ पर इसी तरह की रोज़ नयी नयी जानकारी आपको मिलती रहेगी।
कोई सुझाव हो तो कमेंट करें।