Thought Of The Day In Hindi With Images-Good Morning Thought in Hindi
थॉट ऑफ़ द डे-Short thought of the day in hindi-Best thoughts of the day in hindi
Tags-thought of the day in hindi,good morning thought in hindi,thought of the day in hindi and english,thought of the day meaning in hindi,today’s thought in hindi,thought of the day english to hindi,thought of the day with meaning in hindi,teachers day thought in hindi,motivational thought of the day in hindi,today’s suvichar in hindi
अपनी कमजोरी दूसरों को
मालूम हो या ना हो
मगर खुद को जरूर
मालूम होनी चाहिये।
लोग आपके रास्ते मे गड्ढे खोदे
तो परेशान मत होना क्योंकि
ये वही लोग हैं जो आपको छलांग
लगाना सिखाएंगे।।
आप सफल तब होते है
जब दूसरों की सफलता को
देखकर खुश होते है।
अगर आप कठिनाइयों से जूझ
रहे है तो एक बात याद रखिये
सितारे कभी बिना अंधेरे के
नहीं चमकते।।
किसी को नीचा दिखाकर
कोई ऊचा नहीं उठ सकता
Motivational thought of the Day In Hindi
परिवार के साथ बने रहो
क्योंकि ये वो जगह है
जहां आपको सारी कमियों के
साथ स्वीकार किया जाता हैं।।
इन्हें भी पढ़ें-Top 50 Aadat Shayari In Hindi-आदत पर शायरी-लत शायरी
इन्हें भी पढ़ें-95+Golden Thoughts of Life in Hindi-प्रेरणादायक सुविचार
इन्हें भी पढ़ें–Thought Of The Day In Hindi With Images-Good Morning Thought
इन्हें भी पढ़ें–150 मोटिवेशनल शायरी 2022 | 150 Motivational Shayari in Hindi
अपने आप मे खुश रहने की करो हसरत
फिर जमाना चाहे करे कितनी भी नफरत
Short thought of the day in hindi with images
अपनी जिन्दगी को किसी से
तुलना मत करो
चांद और सूरज मे कुछ
समानता नही है
फिर भी दोनो अपने समय पर
चमकते हैं।।
Best Positive Thought Of The Day In Hindi
मुश्किलों से मत घबराओ
क्योंकि खुदा उन्हीं को
मुश्किलें देकर आजमाता हैं
जिन पर जीत का भरोसा होता
हैं।।
जिन्दगी मिली हैं तो कुछ
बनकर दिखाओ
क्या हुआ अभी वक्त खराब है
हौंसला रखो और इसे भी
बदलकर दिखाओ।।
बेस्ट पॉजिटिव थॉट ऑफ़ द डे इन हिंदी-Powerful thought of the day in hindi
दूसरों को परखना छोड़ दो
कौन कितना अपना हैं
ये सिर्फ खराब वक्त ही बता
सकता हैं।।
बदला लेने की नही
बदलाव लाने की सोच रखिए
थोडे से गुस्से से बहुत कुछ
बिखर जाता हैं और
जब होश आता है तो समय
निकल जाता हैं।।
जीतने के बाद तो दुनिया
गले लगाती हैं
मगर जो हारने के बाद भी
गले लगाये वही सिर्फ अपना
होता है।।
जितने खराब हालात से आप
लडेंगे कामयाबी उतनी ही
अच्छी होगी।।
शौक उतने ही अच्छे होते है
जिन्हें पूरा करने के लिए
स्वाभिमान बेचने की जरूरत
ना पडे़।।
थॉट ऑफ़ द डे इन इंग्लिश विथ हिंदी मीनिंग
तुम्हारे जीवन मे होने
वाली हर चींज के जिम्मेदार
खुद तुम हो
इस बात को जितनी जल्दी मान
लोगे उतनी जल्दी ही संभल
जाओगे।।
हारे हुए की सलाह
जीते हुए का अनुभव
खुद का दिमाग
आपको कभी हारने नही देगा।।
जीवन मे अगर आगे बढ़ना है
तो बहरे हो जाओ
क्योंकि अधिकतर लोग की
बातें मनोबल गिराने वाली
ही होती हैं।।
इतर से कपड़ों का महकाना कोई बड़ी बात नहीं हे,
मज़ा तो तब है जब आपके किरदार से खुशबु आये.
hindi thought of the day
जो मजिंलो को पाने की चाहत रखते.
वो समंदरो पर भी पथरो के पुल बना देते है.
thought of the day in hindi
जिस समय हम किसी का अपमान कर रहे होते हैं,
उस समय हम अपना सम्मान खो रहे होते हैं
फिर तो ख़ामोशी भी सुनती है दुनिया,
लेकिन पहले धूम मचानी पड़ती है.
good thoughts in hindi
दुनियादारों पर अपने दुःख मात जाहिर करो, क्यूंकि ये वहां चोट जरुर लगाएंगे
जहाँ पहले से जख्म होते हैं.
एक उत्कृष्ट बात जो शेर से सीखी जा सकती है वो ये है कि व्यक्ति जो कुछ भी करना चाहता है,
उसे पूरे दिल और ज़ोरदार प्रयास के साथ करे
कोई व्यक्ति अपने कार्यों से महान होता हैअपने जन्म से नहीं
कोई काम शुरू करने से पहलेस्वयम से तीन प्रश्न कीजिये मैं ये क्यों कर रहा हूँ,
इसके परिणाम क्या हो सकते हैं और क्या मैं सफल होऊंगा.
कभी भी उनसे मित्रता मत कीजिये जो आपसे कम या ज्यादा प्रतिष्ठा के हों.
ऐसी मित्रता कभी आपको ख़ुशी नहीं देगी.
best thoughts in hindi
मिटटी का मटका और परिवार की क़ीमत,
सिर्फ बनाने वाले को ही पता होती है,
तोड़ने वाले को नहीं.
बादशाह तो वक़्त होता है, इंसान तो यु ही गुरुर करता है.
दर्द चला जाता हैं मेरी दहलीज़ से उदास होकर,
वजह से तो डूबता हे हर कोई,
बेवजह डूबो तो कुछ बात बने.
अपनी तकदीर में तो कुछ ऐसे ही सिलसिले लिखे हैं;
किसी ने वक़्त गुजारने के लिए अपना बनाया;
तो किसी ने अपना बनाकर ‘वक़्त’ गुजार लिया!
thought of day in hindi
उड़ने में बुराई नहीं है, आप भी उड़ें,
लेकिन उतना ही जहाँ से जमीन साफ़ दिखाई देती हो।
लोगों को उतनी ही अहमियत दो, जितना वो तुम्हें देते हैं।
काम दोगे तो मगरूर कहलाओगे और ज़यादा दोगे तो गिर जाओगे।
सुना है दुआओ की कोई किम्मत नहीं होती,
फिर कारोबार खूब चलता है इसका.
समर्थन और विरोध केवल,
विचारों का होना चाहिये किसी व्यक्ति का नहीं.
सबर कर बन्दे मुसीबत के दिन भी गुज़र जायेंगे,
हसी उड़ाने वालो के भी चेहरे उतर जायेंगे.
जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं,
वो ही अक्सर मंजिल पर पहूँचते है.
अगर आपको प्यार के कुछ शब्द सुनने है तो,
पहले आपको प्यार के कुछ शब्द केहने भी पड़ेंगे.
जितना विश्व समझता है, प्रार्थना से उससे कहीं अधिक कार्य होता है।
थोड़ा पढ़ना, अधिक सोचना; कम बोलना, अधिक सुनना-यह बुद्धिमान बनने के उपाय हैं।
यदि आप सबसे आगे निकलना चाहते है तो हर दिन कल से बेहतर बनियें
सब्र एक ऐसी सवारी हैं जो अपने स्वर को कभी गिरने नहीं देती, न ही किसी के पैरों में और न ही किसी की नज़रों में
बुरा वक़्त आपको अच्छे लोगों से मिलवाता हैं
माँ और पिता ऐसे होते हैं जिनके होने का अहसास कभी नहीं होता लेकिन न होने का होता हैं.
कोई पीठ पीछे बात करे तो घबराना नहीं क्यूंकि बात उनकी की होती हैं जिसमें कोई बात होती हैं.
इन्हें भी पढ़ें-Top 50 Aadat Shayari In Hindi-आदत पर शायरी-लत शायरी
इन्हें भी पढ़ें-95+Golden Thoughts of Life in Hindi-प्रेरणादायक सुविचार
इन्हें भी पढ़ें–Thought Of The Day In Hindi With Images-Good Morning Thought
इन्हें भी पढ़ें–150 मोटिवेशनल शायरी 2022 | 150 Motivational Shayari in Hindi